मधुबनी, मई 15 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को वाटसन स्कूल परिसर से 71 स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। इसमें सदर अस्पताल के परिसर में एएनएम स्कूल छात्रावास एवं स्टाफ आवास, बीएससी नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, जिला अस्पताल में जिला औषधि भंडार सहित 67 स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि बिहार का कोई भी इलाका विकास की रोशनी से वंचित नहीं रहेगा। उन्होने कहा कि जिले में 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन्होंने बताया सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अगले 4 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया राज्य में 12 मेडिकल सरकारी कॉलेज खोले गए हैं। नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज ख...