देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय ) की बैठक मंगलवार की देर शाम सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहाकि गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य करायें, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदनशीलता के साथ कराते हुए निगरानी बनाए रखें। उन्हें सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें। प्रभारी चिकित्साधिकरियों से कहाकि अपने क्षेत्र के आशा और एएनएम की समय-स...