बक्सर, अक्टूबर 10 -- युवा के लिए ---- नावानगर। स्थानीय बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केसठ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई, पीने के पानी, आवश्यक दवाइयां व कर्मियों की उपस्थिति संबंधित सभी स्तर पर जांच की गई। बीडीओ ने बताया कि साफ-सफाई, कर्मियों की उपस्थिति, ओपीडी व आवश्यक दवाइयां की स्थिति ठीक पाई गई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मी उपस्थित थे। इसके बाद बीडीओ ने अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय केसठ का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के बच्चे बाहर खेलते पाए गए। प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर अंतिम घंटी खेल का होने की बात बताई गई। बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को एक साथ खेलने के लिए नहीं छोड़ा जाए। खेलते समय विद्यालय की शिक्षक बच्चों को ऐसे खेल खेलाए ...