हजारीबाग, सितम्बर 10 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में अस्पताल के उन्नयन हेतु विविध निर्माण कार्य का शिलान्यास मांडू विधायक निर्मल महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। अस्पताल में उन्नयन कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा डीएमएफटी मद से करीब 52 लाख रूपये की लागत से कराया जाएगा। मौके पर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क मुलभूत आवश्यकताएं है। इनमें स्वास्थ्य क्षेत्र सर्वोपरी है। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की पहल की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय रूप से मुफ्त एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। अस्पताल आने वाले मरीजों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मिले। इसके लिए डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य ढ़ां...