बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- ललिया, संवाददाता। नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देवनगर की जमीनी हकीकत स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्षेत्र के लगभग चालीस गांवों की बड़ी आबादी के लिए यह अस्पताल एकमात्र सुविधा है, लेकिन यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते मरीज निराश होकर बिना इलाज के बैरंग लौट जाते हैं। अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति न होना, सीमित संसाधन और बदहाल आधारभूत ढांचा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलता नजर आ रहा है। नेपाल सीमा से सटे हर्रैया सतघरवा ब्लाक के अन्तर्गत संचालित पीएचसी बल्देवनगर में सुविधाओं का टोटा है। तराई क्षेत्र के बल्देवनगर सहित आसपास के बसन्तपुर, मंगरा कोहल, ललिया, भवनियापुर, मकुनहवा सहित करीब दो दर्जन गांव के लोग इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचते...