भागलपुर, जून 12 -- प्रस्तुति : गुलशन कुमार जिले के कहरा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के परमिनिया गांव के लोगों को आज भी चिकित्सा, साफ-सफाई, सड़क, नाला का अभाव है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति होने के भी यहां के लोगों को अस्पताल नसीब नहीं हुआ है। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भी 7 से 8 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। सही से शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें आयरन युक्त पानी पीना पड़ता है। शहर से 6 किलोमीटर दूर होने के बाद भी उन्हें सही से लाभ नहीं मिल पाता है। हिन्दुस्तान संवाद कार्यक्रम में समस्या को बयां किया है। कहा पास में परमिनिया हॉल्ट हैं। पर यहां मानसी, खगड़िया, पटना जाने वाली गाड़ी को नहीं रोका जाता है। जिला मुख्यालय से 5 से 6 किलोमीटर दूर मोहनपुर पंचायत के लोगो को आज भी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का इंतजार है।एक तर...