सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- सुलतानपुर,संवाददाता ।जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है। स्वास्थ्य केन्द्रों व महिला अस्पतालों से लेकर संयुक्त चिकित्सालय तक डॉक्टर का संकट है। किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र पर रात्रि में डॉक्टर मरीजों को खोजे नहीं मिल रहे हैं। पैरामेडिकल कर्मियों के सहारे मरीजों का इलाज कर काम चलाया जा रहा है। गम्भीर हालत के मरीजों को डिप लगाकर उन्हें रेफर कर प्राथमिक उपचार की औपचारिकता निभाई जा रही है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मरीजों के इलाज के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 47 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चार महिला अस्पताल, एक 100बेड का संयुक्त चिकित्सालय स्थापित किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य महकमें के मानक के अनुरुप 50 बेड की सीएचसी पर नौ विशेषज्ञ और तीन इमरजेंसी...