बलरामपुर, फरवरी 12 -- पड़ताल अधिकतर स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को नहीं मिलती है एक्स-रे कराने की सुविधा आकांक्षी जनपद के किसी भी स्वास्थ्य पर नहीं है अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था, भटकती हैं गर्भवती महिलाएं बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। यही कारण है कि मरीजों को जिला अस्पतालों तक की दौड़ लगानी पड़ती है। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानक के अनुरूप चिकित्सकों की तैनाती नहीं है। जिसका भी खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है। आज भी जिले के कुछ स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं। यहां तैनात चिकित्सक व कर्मियों को नए भवन में जाने का इंतजार है। लैब व एक्स-रे टैक्नीशियन की कमी के कारण भी व्यवस्थाएं बेपट...