शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर। एक से 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहे दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय मिड राउंड बैठक डीएम ने की। उन्होंने एमओआईसी से कहा कि जल्द स्वास्थ्य केन्द्रों की रंगाई-पुताई व मरम्मत को प्रस्ताव तैयार करें। अभियान व प्रयासों आदि में अब तक कार्रवाई जानकारी ली। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत कृषि, पशुपालन नगरपालिका, नगर निकाय, पंचायतीराज सहित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वयता बना कर कार्याे एवं उत्तरदायित्वों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...