पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला योजना समन्वयक जिला स्वास्थ्य समिति सुधांशु शेखर एवं पीरामल स्वास्थ्य के चंदन कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर का निरीक्षण जिला स्तरीय टीम के साथ किया। स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं, विभिन्न कार्य क्षेत्रों, साफ-सफाई, दवा भंडारण, आपातकालीन सेवाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया। लेबर रूम, इमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी, दवा भंडार, एम्बुलेंस सेवा एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम,आशा फैसिलिटेटर की साप्ताहिक बैठक में भाग भी लिया गया। बीएमडब...