मुंगेर, नवम्बर 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने आउटसोर्सिंग अभिकर्ता रामानंद सिंह के जनरेटर में लगे बैट्री की चोरी कर ली। घटना को लेकर आउटसोर्स के अभिकर्ता रामानंद सिंह ने बताया कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स के तहत 63 और 30 केवी के दो जनरेटर चलाते हैं। रात को बिजली रहने के कारण जनरेटर सेट स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में बंद कर सोने चला गया था। सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो देखा दोनों जनरेटर से बैट्री की चोरी कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि चोरी गई बैट्री की कीमत करीब 20 हजार है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर स्थित एएनएम कॉलेज के पीछे लगे जनरेटर की बैट्री की चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पिछले हिस...