गोपालगंज, जुलाई 9 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 180 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श भी दिया गया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नाजमी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत दूसरे और तीसरे तिमाही की गर्भवती महिलाओं की विशेष रूप से जांच की जाती है। जांच में पैथोलॉजिकल सहित अन्य जरूरी परीक्षण किए जाते हैं। अभियान का उद्देश्य हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान कर समय पर उचित उपचार और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...