लातेहार, फरवरी 1 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में ग्रामीण क्षेत्र से आए 120 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा दी गई। मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सोच है कि इस तरह का आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ दिया जाए। ग्रामीण अपने स्वास्थ्य को बेहतर तभी रख सकते हैं जब वह शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का प्रयोग करें। मेले में टीवी,बीपी,मलेरिया,टाईफाइड जैसे कई बीमारियों का जांच ग्रामीणों का किया गया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ाइक, अलीशा टोपो अमरनाथ प्रसाद,सुरेंद्र कुमार, ध्रुव कुमार महतो,प्रखंड स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी,य...