रांची, मई 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तरीय टीम के द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम के सदस्य मेरी निर्मला जेम्स बेक एवं सुभाषिनी सी तिर्की अस्पताल की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। टीम द्वारा चिकित्सालय के कायाकल्प अवार्ड योजना से संबंधित समस्त दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान निरीक्षण टीम ने कहा कि साफ-सफाई व रख-रखाव के आधार पर अस्पताल की ग्रेडिंग कर इसकी रिपोर्टिंग सरकार को सौपी जाएंगी। वहीं सुभाषिनी तिर्की ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार तो हुआ है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए स्थानीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मी क...