कटिहार, मई 7 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र अत्यधिक गर्मी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में लू आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। किसी भी व्यक्तियों को लू लगने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट सहित जीवन रक्षक दवा आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगो को शुद्ध पानी , नींबू पानी, छाछ, लस्सी हरी सब्जियां, फल,खासकर तरबूज और खरबूजा, खीरा आहार में शामिल करें। गर्मी के समय तेल और मसालेदार भोजन से बचे। अगर कोई आवश्यक कार्य न हो तो दिन के 11:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक लोगों को बेवजह घर से ब...