पलामू, अप्रैल 29 -- विश्रामपुर। जिले के पांडू स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दिन मिले करीब 20 पेटी एक्सपायरी दवाइयों के मामले को लेकर प्रमुख नीतू सिंह ने सिविल सर्जन और प्रभारी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को पत्र लिखकर इसकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रमुख ने कहा है कि दवा की उपयोग अवधि खत्म होने से जहां लाखों रुपये का सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है। जरूरतमंदों के लिए झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई दवाइयां उनतक नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसकी गंभीरता को देखते हुए जांचकर दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...