पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़िया, एसं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड की गर्भवती माताओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड के दर्जनों गांवो से पहुंची लगभग 38 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. प्रीतम कुमारी एवं डॉ. गंगा शंकर साहा के साथ एएनएम बबिता कुमारी, अनिता एवं प्रभात दास ने अस्पताल पहुंची गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईबी, शुगर, एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवा और जरूरी चिकित्सकीय सलाह दिए। डॉ. प्रीतम कुमारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को जांचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन, आयरन, केल्शियम व फोलिक एसिड का टेबलेट, कैल्शियम आदि दवा का मुफ्त मे...