पाकुड़, सितम्बर 25 -- पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मरीजों का ईलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, डॉ. प्रीतम कुमारी ने किया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि प्रखंड में एक सीएचसी, एक पीएचसी एवं दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इस अभियान के तहत दो अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित की जा रही है। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई। आवश्यक रक्त जांच के सैम्पल लिए गए तथा हाइपरटेंशन, डाइबिटिज, टीबी सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के स्वा...