शामली, दिसम्बर 15 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए लेकर गए व्यक्ति से स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स द्वारा पैसे लेने के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने विभाग के उच्च अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त इलाज की सुविधा होने के बावजूद भ्रष्टाचार की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। नगर निवासी दानिश ने चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर नर्स और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित दानिश ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान नौ महीने की गर्भवती थीं। प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आरोप है कि प्रसव कक्ष में त...