पूर्णिया, नवम्बर 29 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रफी जुबैर के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ सीमा कुमारी, बीएचएम आलोक वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस से जुड़े सभी कर्मी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी पखवाड़ा एक विशिष्ट अवधि के लिए होता है। इस बार यह पखवाड़ा आगामी 12 दिसम्बर तक होना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के लिए विभिन्न सेवाओं और तरीकों के बारे में जागरूक किया जाता है। यह एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य और खुशहाली सुनिश्चित करना और जनसंख्या नियंत्रण में मदद करना है। इस पखवाड़े में आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी लोगों को प्रेरित करते हैं, जबक...