कटिहार, दिसम्बर 24 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र द्वाश्य में लायंस अस्पताल कटिहार की ओर से मरीजों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ आलम, सी एच ओ लक्ष्मी नारायण मीणा, एएनएम तुलसी कुमारी मौजूद थे। चिकित्सक डॉ आलम ने बताया कि शिविर के माध्यम से 40 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरत के अनुसार उन्हें परामर्श भी दिया। शिविर में मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, आंखों की एलर्जी और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...