जहानाबाद, अगस्त 1 -- करपी। निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने की। बैठक में शामिल सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को अधिकतम सुविधा कैसे मिले, इस पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों की विस्तार से जानकारी दी गई। चिकित्सकों की उपलब्धता पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया ।स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई समेत सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक...