दुमका, मई 10 -- मसलिया प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में शनिवार को आगलगी घटना में आग बुझाने तथा आग से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया। मॉक ड्रिल का आयोजन ग्लोबल डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन देवघर के द्वारा किया गया। मौके पर ग्लोबल डेवलेपमेंट के कर्मी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशामक यंत्र को उपयोग करने की तरीका को बताया गया। उन्होंने आपातकालीन स्थिति में आग पर काबू करने तथा आग से सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। साथ ही अग्निशामक यंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने हुए बताया कि अग्निशामक यंत्र आग से सुरक्षा के लिए एक आवश्यक उपकरण है।इसका उपयोग छोटी आग को नियंत्रित करने या बुझाने के लिए किया जा...