औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी पक्की नाली अधूरी रह जाने से गंदे पानी की निकासी बाधित हो गई है। इससे अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ इलाज कराने आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व भवन के पूर्वी और उत्तरी दिशा में नाली का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि न्यू एरिया मोहल्ले की कुछ आबादी की निकासी को इस नाली से जोड़ने को लेकर स्थानीय स्तर पर आपत्ति की गई, जिसके कारण निर्माण कार्य अधर में लटक गया। इस संदर्भ में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि नाली निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रव...