हाथरस, नवम्बर 13 -- हाथरस। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी हाथरस का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण कर निष्प्रोज्य भवनों का ध्वस्तीकरण कराये जाने एवं परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ ही आने वाले मरीजों बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर डा0 स्वाती गुप्ता ने स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर एक-एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, स्टाफ नर्स तथा 2 सपोर्ट स्टाफ तैनात है। केन्द्र पर एक स्टाफ नर्स का पद रिक्त है। स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रकाश उचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विद्युत व्यवस्था सुदृढ कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लैब ...