बगहा, जून 15 -- बैरिया। एक ओर जहां सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रोज नए-नए योजनाओं को ला रही है। ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। परंतु प्रशासनिक उदासीनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से आज भी दियरा के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की वाटजोह रहे हैं । ग्रामीण रमाकांत यादव, प्रिंस कुमार, अंकुश कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, चैती देवी, अजय माझी,बूटी मांझी, चडी मांझी, लक्ष्मी मांझी, सुनीता देवी, योगेंद्र पासवान, बिंदा देवी, सुकई मांझी समेत दर्जनों ने एक दशक से मसान ढाब के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर हंगामा किया। इन लोगों का कहना था कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को देने वाली दवा के बजाय मवेशियों का चारा का भंडारण किया जाता है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि जब से यह उ...