बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में हुई। स्वास्थ्य के सभी की समीक्षा की गई। ब्लॉक बडोखरखुर्द एवं जसपुरा के सूचकांकों की प्रगति कम मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि जिला महिला चिकित्सालय और रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में एसएनसीयू में सन्दर्भ की प्रगति बढायें, जिससे बीमार बच्चों को इलाज मिल सके। सीएमओ डा. विजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 70 प्लस के करीब 7027 कार्ड जनपद में बनाये जा चुके हैं। अभियान इस माह की 30 तारीख तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...