देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाजपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में मिल रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शीघ्र प्रसव की सुविधा शुरू कराने का निर्देश दिया। जन स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकता है, इसके प्रति कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएमओ ने नियमित टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रमों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की स्थिति की जानकारी ली। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, अभियानों और कार्यक्रमों को समन्वित प्रयासों से सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने मेले में उपलब्ध सेवाओं...