बदायूं, मई 16 -- शहर के एक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से कुछ कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद चल रहा है। जिसके चलते पिछले दिनों विवाद हुआ तो एक डाक्टर को हटाया गया। अब एलटी और एक स्पोर्ट स्टाफ से विवाद जारी है। एक बार फिर मीटिंग को लेकर स्टाफ नर्स और स्पोर्ट स्टाफ से विवाद हुआ तो महिला ने आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला शहर के एक नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां गुरुवार की दोपहर बाद कर्मचारियों के बीच विभागीय कार्य को लेकर मीटिंग शुरू हुई थी। यहां एक स्पोर्ट स्टाफ व स्टाफ नर्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान स्टाफ नर्स नाराज हो गईं। जिससे उनका ब्लडप्रेशर अधिक होने से बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद उनके परिजन और स्टाफ ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां तैयार की गई पीआई के अनुसार ...