मुंगेर, जून 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर परिसर स्थित आम के पेड़ के नीचे लावारिस अवस्था में पड़ा एक ट्रॉली बैग होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना हवेली खड़गपुर थाना को दिया। सूचना पाते ही हवेली खड़गपुर थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और जब ट्रॉली बैग को खुलवाया तो उससे रॉयल स्टैग कंपनी की 375 एमएल की 10 टूटी हुई तथा 37 साबूत बोतल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है तथा कारोबारी के विषय में जानकारी का प्रयास किया जा रहा है। वही इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवक हवेली खड़गपुर गंगटा मुख्य मार्ग स्थित भैया राम टोला की ओर से बाइक पर एक ट्रॉली बैग लेकर आ रहा था। अंबेडकर चौक ...