लातेहार, दिसम्बर 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मंटू कुमार ने बीडीओ से अलाव की व्यवस्था कराने का निवेदन किया है। सीएचसी परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से रोगियों के परिजनों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्हें ठंड में रात गुजारना पड़ रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ मंटू कुमार ने बताया कि प्रसूति महिलाओं को तो केंद्र से कंबल दिया जाता है, लेकिन उनके साथ आने वाले परिजनों को ठंड झेलनी पड़ती है। परिसर में अलाव होने से उन्हें ठंड से काफी राहत मिलेगी। अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है। बीडीओ से अलाव व्यवस्था कराने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...