सिद्धार्थ, दिसम्बर 1 -- औरताल। डुमरियागंज क्षेत्र के नउवा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दो माह से किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। इससे आसपास की करीब 20 हजार की आबादी को उचित चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के अजितेश सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, विनोद सिंह, हरेंद्र यादव, राजू चौबे आदि ने बताया कि यहां तैनात डॉ. अनू कल्याण मिश्रा का तबादला दो माह पूर्व हो गया है, जिसके बाद से नए डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है। चिकित्सक न होने के कारण क्षेत्रीय मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा के अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि चिकित्सक की तैनाती के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...