हाजीपुर, सितम्बर 17 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय में करोड़ों रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम,जीएनएम पारा मेडिकल कॉलेज बन तो गए। लेकिन, मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए संपर्क पथ नहीं बनने से दोनों संस्थानों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों,स्वास्थ्य पदाधिकारियों व सर्वाधिक मरीजों एवं परिजनों को आने-जाने में विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले मरीजों को खासकर बरसात के दिनों में व प्रसाद पीड़ित महिलाओं के लिए सड़कों पर भरे पानी एवं कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। मालूम हो कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के बाद राजापाकर विधानसभा से दो विधायक हुए शिवचंद्र राम व प्रतिमा कुमारी ने इसके निर्माण में योगदान तो दिया किंतु किसी ने भी इस समस्या के निदान के लिए कोई ठोस पहल नही...