पीलीभीत, नवम्बर 17 -- जन आरोग्य मंदिर ग्रामीण क्षेत्र में खोले जाने के बजाय शहरी क्षेत्र में खोल दिया गया। यहां एंबुलेंस का आना जाना संभव नहीं है। महिलाओं ने सीएमओ को पत्र भेजकर स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में खुलवाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा में हाल ही में जन आरोग्य मंदिर खोला गया है। बताया जाता है कि यह जन आरोग्य मंदिर ग्रामीण क्षेत्र में बनाया जाना था। नगर के मोहल्ला हबीबगंज लाइनपार की रहने वाली महिलाओं ने सीएमओ को पत्र भेजकर कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं का महत्तपूर्ण स्त्रोत है। यह ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवश्यक है। इसके बावजूद इसे शहरी क्षेत्र में स्थापित किया गया। यहां एंबुलेंस और अन्य वाहनों का आवागमन मुश्किल है। ट्रेनों का संचालन होने पर अस्पताल जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसस...