शामली, मई 8 -- सामुदायिक उपकेन्द्र के सामान पर कब्जा करने के मामले में चिकित्सा प्रभारी ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर सरकारी सामान को वापस दिलवाएं जाने की मांग की है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा रामबीर उपाध्याय ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सरकार की योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए गंगेरू में उपकेन्द्र मौ0 सैफुल से किराएं पर लिया था, उक्त उपकेन्द्र में गर्भवती महिलाओं का परीक्षण, प्रसव, टीकाकरण के साथ अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य था, जिसके लिए सभी सरकारी मशीने व अन्य उपकरण किराएं पर लिए गए उपकेन्द्र पर भिजवा दिए गए थे। किन्तु उपरोक्त जगह पर आपसी विवाद के कारण वहां उपकेन्द्र सुचारू नही हो पाया था। जिस कारण उपरोक्त स्थान का टेंडर निरस्त करके अन्यत्...