आदित्यपुर, जून 2 -- ग़म्हरिया।जेईई एडवांस की रिजल्ट घोषित होते ही ग़म्हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कॉलोनी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत गौतम कुमार की पुत्री याशिका राज ने देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अव्वल रैंक लाकर परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है। इस कठिन परीक्षा में अच्छे अंक आने के कारण देश की प्रतिष्ठित टॉप टेन आईआईटी संस्थानों में इन्हें पढ़ने का मौका मिलेगा। रिजल्ट के आते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। याशिका ने बताया कि उनके मार्क्स को देखते हुए उन्हें गुवाहाटी अथवा रुड़की जैसे संस्थानों में नामांकन की उम्मीद है। बताया कि मेकेनिकल अथवा केमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर वो देश के लिए मिसाल बनना चाहती है। डीएवी, बिस्टुपुर की छात्रा याशिका राज इससे पूर्व सीबीएसई दसव...