मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अकाउंटेंट का शराब पार्टी करते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते और हिंदी गानों पर झूमते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान नहीं करता है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में गायघाट पीएचसी का कर्मचारी अमन अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा है। सभी शराब के नशे में हिंदी गानों पर झूम रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों अस्पताल के एक नर्सिंग कर्मचारी ने पीएफ अकाउंट में सुधार करने को लेकर अकाउंटेंट अमन कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। मामले में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मीडिया के द्वारा यह मामला उनक...