जहानाबाद, मार्च 8 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पहलेजा द्वारा मडैला स्वास्थ्य केंद्र की महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक नेहा कौशिक, अभिषेक कुमार, राजीव रंजन, संतोष कुमार, शशि कुमार आदि ने उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण संवाद किया। वक्ताओं ने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि सशक्त महिला ही एक स्वस्थ और मजबूत समाज की नींव रख सकती है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों को समझने और बढ़ावा देने का अवसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...