गिरडीह, अगस्त 19 -- सरिया। सरिया प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। सरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की जमीन पर नगर पंचायत द्वारा पानी की बड़ी टंकी (20 हजार गैलन क्षमतावाले) का निर्माण कार्य शुरू किए जाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है। अस्पताल की जमीन पर टंकी निर्माण अनुचित: इस संबंध में सोमवार को सरिया से एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी गिरिडिह को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अस्पताल परिसर की जमीन पर टंकी निर्माण पूरी तरह अनुचित है। उनका कहना है कि यह भूमि पहले से ही सीमित है और भविष्य में स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर बड़ा अस्पताल बनाने की संभावना है। ऐसे में इस परिसर में टंकी निर्माण कर देना स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में बाधा ...