गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- मोदीनगर। थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव सुहाना स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का ताला तोड़कर बदमाशों ने सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव सुहाना स्थित स्वास्थ्य विभाग का आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। बदमाशों ने ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, एचबी मीटर, लाइट, बल्ब समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...