अलीगढ़, मार्च 8 -- फोटो, - प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर 120 वर्गमीटर स्थान किया चिह्नित - जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री का संबोधन प्रसारित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जन औषधि दिवस के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जन औषधि केंद्रों व जेनेरिक दवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लीं। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में जन औषधि केंद्र स्थापित होंगे। इसके लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में 120 मीटर स्थान चयनित कर लिया गया है। चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार की जन औषधि योजना के तहत लोगों को सस्ती ...