धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है। इसे 31 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री अस्पताल रखरखाव योजना से प्राप्त राशि से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में रंग रोगन किया जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में उन्होंने 31 दिसंबर तक स्वास्थ्य केंद्रों में रंग रोगन का काम पूरा करने का निर्देश धनबाद समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...