नैनीताल, सितम्बर 13 -- गरमपानी। गरमपानी और बेतालघाट सीएचसी में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट ने होने से लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ रहा है। मल्ला बर्धो के पूर्व ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह मेहरा ने स्वास्थ्य केंद्रों में रेडियोलॉजिस्ट तैनात करने की मांग की है। जिसमें करीब 50 हजार से अधिक की आबादी आश्रित है। शहरों के अस्पतालों में जाने पर ग्रामीणों को 2 से 3 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने ब्लॉक के दोंनों प्रमुख स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थायी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग की है। अनदेखी पर उन्होंने ग्रामीणों संग आंदोलन शुरू करने को चेताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...