अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आशा कार्यकर्ताओं के चयन की ताजा रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के अनुसार कुल 2871 आशाओं का चयन होना है, लेकिन अभी तक 2823 ही कार्यरत हैं। 48 पद खाली हैं, जबकि विभाग केवल 25 चयन ही पूरा कर सका है। इस धीमी रफ्तार ने कई ब्लॉकों में कमी खल रही है। सबसे चिंताजनक स्थिति अतरौली और बिजौली ब्लॉकों की है, जहां चार-चार आशाओं की कमी बनी हुई है। दोनों जगह चयन धीमी गति से हुआ है, जबकि शेष पदों की संख्या भी अधिक है। इस कारण स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी पहुंच पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। चंडौस, खैर और लोधा में भी तीन-तीन का गैप है। यहां चयन प्रक्रिया तो चल रही है, लेकिन अपेक्षित गति नहीं मिल पा रही। हालांकि इन ब्लॉकों में शेष पद सीमित हैं, फिर भी कमी के चलते जमीन...