सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल के सभागार में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन मानक) को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार, एसीएमओ डॉ. जियाउद्दीन जावेद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी नागरिकों तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। एनक्यूएएस केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिससे स्वास्थ्य संस्थान के सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। विकसित भारत की परिकल्पना में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रथम चरण में 21 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण किया जाना है। अगले तीन महीने में ...