अलीगढ़, जून 4 -- फोटो, -कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर महानिदेशक ने दिए निर्देश -आईएलआई और एसएआरआई से पीड़ित मरीजों की जांच भी अनिवार्य अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोरोना संक्रमण प्रदेश में दस्तक दे चुका है। जिले में भी इसका असर देखने को मिला है। कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतने में जुट गया है। जिलास्तरीय अस्पतालों के अलावा अब स्वास्थ्य केंद्रों में भी एंटीजन किट से कोविड जांच होगी। महानिदेशक (डीजी) स्वास्थ्य ने इसके निर्देश दिए हैं। हालांकि, जांच के इंतजामों के साथ जहां एक ओर सजगता दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों की तैयारियां सवालों के घेरे में हैं। विशेषकर ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार...