छपरा, मई 28 -- दिघवारा निसं। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर नाथ ने किया। समिति की यह बैठक करीब एक दशक बाद आयोजित की गयी है। ऐसे में समिति लोगों को अपने कार्यों से जनता का विश्वास जीतना होगा। बैठक में उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने अंचल, कृषि व स्वास्थ्य कार्यालय सहित अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। प्रखंड अधीन अधिकतर वार्ड में बंद पड़े नलों का 15 दिन के अंदर सर्वे करने, स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने,जगह जगह के जर्जर विद्युत तार को बदल कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का भी मुद्दा उठाया गया। वहीं बिना चहारदीवारी के विद्यालयों में चाहरदीवा...