बरेली, नवम्बर 9 -- स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जनआरोग्य स्वास्थ्य मेले का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई केंद्रों पर फार्मेसी स्टोर में अव्यवस्था और गंदगी मिली जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। हालांकि स्टाफ उपस्थित मिला और मरीजों की स्क्रीनिंग भी संतोषजनक मिली। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. अजमेर सिंह टीम के साथ रविवार को जाटवपुरा अर्बन पीएचसी पहुंचे। वहां आरोग्य मेले में 36 मरीज देखे जा चुके थे और स्टाफ उपस्थित मिला। लेकिन केंद्र पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। दवाओं का रखरखाव भी सही नहीं था। यही हाल पुराना शहर पीएचसी का रहा। यहां भी गंदगी मिली जिस पर सीएमओ ने सफाई व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...