महाराजगंज, जून 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए हर स्तर पर पहल शुरू कर दी है। ओपीडी में पहुंचने वाले सर्दी-जुकाम और बुखार पीड़ितों के लिए अलग ओपीडी संचालित किया जाएगा। ओपीडी में डॉक्टर इन पीड़ितों को परामर्श देंगे। इसके लिए सभी सीएचसी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिले में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के अलावा 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज करीब पांच हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इससे जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज भीड़ हो रही है। इधर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इसे देख स्वास्थ्य प्रशासन ने इस बीमारी से लोगों को बचाने के...