सिद्धार्थ, फरवरी 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के सभी केंद्रों पर वार रूम बनाया गया है। अब यह सभी वार रूम नोडल अधिकारी की निगरानी में होंगे। इसके लिए सीएमओ ने आठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर वार रूम के निरीक्षम का जिम्मा सौंपा है। यह अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक दिन निरीक्षण कर व्यवस्था को देखेंगे। इसके बाद रिपोर्ट सीएमओ को सौपेंगे। दरअसल, डीएम डॉ. राजा गणपति आर के निर्देश पर नवंबर 2024 में जनपद के मेडिकल कॉलेज व समस्त ब्लॉक स्तरीय सीएचसी-पीएचसी पर डेडिकेटेड वार रूम बनाया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इस वार रूम के माध्यम से सातवें, आठवें व नौंवे माह वाली गर्भवती, समस्त हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) व ई- रूपी बाउचर वाली गर्भ...